Ticker

6/recent/ticker-posts

विजयवर्गीय 40 साल की राजकीय सेवा पश्चात सेवानिवृत

ढोल धमाकों के साथ दी विदाई

विजयवर्गीय 40 साल की राजकीय सेवा पश्चात सेवानिवृत

बाबुल्दा (अजमेर मुस्कान) ।
श्यामसुंदर विजयवर्गीय ने चालीस वर्ष की गरिमामयी बिजली विभाग की राजकीय सेवा से शुक्रवार को सेवानिवृत हुए । विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, सहयोगियों ने भावभीनी विदाई दी ।  इस अवसर पर सहायक अभियंता रामसर ने श्री विजयवर्गीय का माल्यार्पण कर साफा पहना कर स्वागत किया । सहायक अभियंता एम एल कुमावत ने शाल ओढ़ाकर श्री फल भेट कर अभिनंदन किया । साथ ही उनकी कर्तव्यनिष्ठ एवम् जबाबदेही सेवा को याद किया । सभी स्टाफ सदस्यों ने माला पहनाई । ढोल धमाकों के साथ नाच किया । आतिशबाजी की गई । स्टाफ के बालकिशन, भगतसिंह, दिनेश शर्मा ने विजयवर्गीय के साथ हुए अपने अनुभव शेयर किए । मंच संचालन यूसुफ पठान ने किया । 

इस अवसर पर बाहर से आए हुए पंकज विजय, गोपाल पंचारिया, सुरेश सैनानी, राजेंद्र गांधी, विवेक, डॉ प्रभुन्न भट्ट सहित अन्य उपस्थित थे । सभी ने श्यामसुंदर विजयवर्गीय को फूल मालाओं से लाद कर गाजे बाजे के साथ घर तक छोड़ कर आए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ