Ticker

6/recent/ticker-posts

जेएलएन अस्पताल : मरीज की सांस की नली से निकाली ढाई सेंटीमीटर की सुपारी

जेएलएन अस्पताल : मरीज की सांस की नली से निकाली ढाई सेंटीमीटर की सुपारी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सोमवार को अजमेर के जेएलएन अस्पताल के श्वसन रोग विभाग में रियाबड़ी नागौर निवासी 52 वर्षीय मरीज राजेंद्र कुमार के सांस की नली से ढाई सेंटीमीटर की सुपारी दूरबीन जांच द्वारा निकाली गई।

विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. दीक्षित ने बताया कि मरीज पिछले तीन महीने से खांसी, सीने में दर्द और सांस की परेशानी से जूझ रहा था। मरीज ने कहीं जगह डॉक्टरों को दिखाया लेकिन आराम नहीं आया और परेशानी बढ़ती गई। अंततः मरीज जेएलएन अस्पताल के श्वास रोग विभाग में पहुंचा। वहां डॉक्टर ने ब्रोंकोस्कोपी की जांच की, जिससे पता चला कि मरीज के सांस की नली में सुपारी फंसी हुई है। डॉक्टरों की टीम ने ब्रोंकोस्कोप की मदद से फंसी हुई सुपारी को बाहर निकाला, जिससे मरीज को राहत मिली।

डॉक्टर्स की टीम में सीनियर प्रोफेसर डॉ. नीरज गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पीयूष अरोड़ा, रेजिडेंट डॉ. हनुमान शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ मनुदेव तथा नर्सिंग स्टाफ मानवेंद्र सिंह और अभय कुमार शामिल थे। डॉ. पीयूष अरोड़ा ने बताया कि मरीज अब स्वस्थ है तथा कुछ दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में रहेगा। मरीज के परिजनों ने समस्त चिकित्सकों का धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ