Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड पखवाडे़ के आयोजन पर हुई प्रशासन से वार्ता

चेटीचंड पखवाडे़ के आयोजन पर हुई प्रशासन से वार्ता

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति, अजमेर के तत्वावधान में दसवां चंटीचंड पखवाड़ा के 16 दिवसीय चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव 2024 पंचायतों, सामाजिक संगठनों, सिन्धी विद्यालयों व धार्मिक संगठनों के सहयोग से इस वर्ष 31 मार्च से 15 अप्रैल तक 40 संस्थाएं मिलकर 50 से अधिक विभिन्न आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर प्रशासनिक बैठक कर वार्ता की गई। बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह के कार्यालय पर समाज के प्रमुख पदाधिकारी अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी, महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, संरक्षक गिरधर तेजवाणी, उपाध्यक्ष राधाकिशन आहूजा, कोषाध्यक्ष लाल नाथाणी, जी.डी. वृंदाणी के साथ हुई।

महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक 16 दिवसीय कार्यक्रमों में होने वाले समारोह की विस्तृत जानकारी व हर वर्ष होने वाले कार्यक्रमों के साथ समाज के जुडाव व सहयोग पर चर्चा की गई। प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों की संस्था द्वारा अनुमति लेने, रात्रि दस बजे बाद साउण्ड बंद कराने, आचार सहिंता की पालन करने के अलावा शत-प्रतिशत मतदान करने में सभी को प्रेरित करने की अपील की जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ