Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी युवा संगठन : विशाल निशुल्क हेलमेट वितरण वाहन रैली, रक्तदान शिविर के साथ मतदान के लिए करेगा जागरूक

सिंधी युवा संगठन :  विशाल निशुल्क हेलमेट वितरण वाहन रैली, रक्तदान शिविर के साथ मतदान के लिए करेगा जागरूक

सिंधी युवा संगठन करेगा नववर्ष पर सेवा कार्य

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नववर्ष व चेटीचंड पर्व के सेवा कार्यक्रमों को लेकर सिंधी युवा संगठन की आम बैठक संगठन के अध्यक्ष राजा सोनी की अध्यक्षता में जतोई दरबार में रखी गई। बैठक में 7 अप्रेल को निःशुल्क हेलमेट वितरण वाहन रैली, 9 अप्रेल को होने वाले रक्तदान शिविर पर चर्चा की गई।

राजा सोनी ने बताया पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी निःशुल्क हेलमेट वाहन रैली का वही मार्ग रहेगा। यह निर्णय आम बैठक में सर्वसमिति स्वीकार हुवा। सचिव गौरव मिरवानी के अनुसार होली के पावन पर्व पर संगठन होली मिलन समारोह पर सभी कार्यकारणी और समाज के प्रबुद्ध नागरिक को निःशुल्क हेलमेट वाहन रैली के टोकन (रसीद बुक) वितरित की जाएगी। जिसकी सूची बैठक में बन गई है। जिनसे टोकन प्राप्त कर रैली में भाग लिया जा सकता है । कोषाध्यक्ष बंटी आलवानी के अनुसार इस बार लगभग 700 हेलमेट संगठन के द्वारा वितरण किये जाएंगे। संस्थापक कुमार लालवानी के अनुसार इस बार संगठन की वाहन रैली और रक्तदान शिवर के सेवा कार्यों पर सभी समाज के बन्धुओं नागरिकों को आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील संगठन के द्वारा की जाएगी। जिससे मतदान प्रतिशत बड़े और सभी अपने मतदान का प्रयोग कर जागरूक नागरिक का परिचय दे। इसके लिये सभी को प्रेरित किया जाएगा। उपाध्यक्ष हरीश टीलवानी ने बताया इस बार रक्त दान दाता को समान स्वरूप हेलमेट और समान पत्र संगठन के द्वारा दिया जायेगा तथा हेलमेट वाहन रैली में सुभ्रवेश सफेद वस्त्र पहन कर आने वाले ही रैली में भाग ले सकते है।

बैठक में जतोई दरबार के सेवादार फतनदास, कबीर केवलनी, सूरज सत्यानी, संजय खानवानी, हरीश बच्चानी, विशाल शर्मा, महिला संगठन मंत्री श्वेता शर्मा, निखिल फुलवानी, मीडिया प्रभारी विजय कुमार हंसराजानी, राहुल थारवानी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ