फाग धमाल का लिया आनंद
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उत्तर पश्चिम रेलवे, कारखाना समूह की कर्मचारी हित निधि समिति के तत्वावधान में अन्तर्राष्टीय महिला दिवस के तहत सेमीनार एवं पुरस्कार वितरण समारोह सीनियर रेलवे इन्स्टीट्यूट, अजमेर में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य कारखाना प्रबन्धक यूनिट के सभी अधिकारियों, महिला कर्मचारियों व ट्रेड यूनियन एवं एसोसीएसन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सेमीनार में मुख्य अतिथि, मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास आनंद, अध्यक्षता कर्मचारी हित निधि समिति के आर एस चारण, विशिष्ट अतिथि बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लॉयन आभा गाँधी थी । सभी का उप मुख्य कार्मिक अधिकारी व सहायक नन कार्मिक अधिकारी द्वारा स्वागत किया गया । अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। माँ सरस्वती की वन्दना के साथ सेमीनार के कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सेमिनार में वक्ता रेखा जान,मीना बुलचंदानी, रेखा रावत, अंजली पारीक, गुंजन सेठ ने वर्तमान में भारत की उन्नति में महिलाओ की भागीदारी विषय पर अपने विचार रखे । मुख्य वक्ता अनीशा जार्ज थी । इस सेमिनार व पुस्कार वितरण समारोह में अजमेर कारखाना समूह की लगभग 250 महिला कर्मचारियों नें भाग लिया। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित आठ दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस आठ दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाली लगभग 50 महिला कर्मचारियो को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा महिला कर्मचारियों के 10वीं व 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका कविता गुप्ता ने निभाई । इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी उपस्थित सभी महिला कर्मचारियों ने लुत्फ उठाया। कुमारी किरण ने नृत्य की प्रस्तुति दी । रेना शर्मा ने गायन में भाग लिया । युगल नृत्य में रुक्मा एवम् हेमलता ने समां बांध दिया । सभी महिलाओ ने रैना शर्मा के नेतृत्व में फाग धमाल किया एवम् सामूहिक नृत्य किया । अंत में समिति सचिव कल्याणसिंह राठौड़ द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन गुंजन सेठ ने किया ।
0 टिप्पणियाँ