अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा एक दिव्यांग जरूरतमंद व्यक्ति को सामाजिक सरोकार के तहत बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी के सहयोग से प्रदान की गई ।
क्लब सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम खुशहाल जिंदगी सुंदर जीवन के तहत चलने फिरने में असमर्थ माकड़वाली, विशालनगर निवासी व्यक्ति को प्रदान की गई । ताकि वह अपने कार्यस्थल पर आने जाने में परेशानी अनुभव नहीं करे ।
इस अवसर पर जीएलटी कॉर्डिनेटर लायन निशांत जैन, भीलवाड़ा, लियो डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर लायन अमित लोढ़ा, विजयनगर, डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी, आईटी सेल डिस्ट्रिक चेयरमैन लायन अभिषेक खजांची, संभागीय सचिव लायन हितेश तिवारी, भीलवाड़ा स्टार के लायन मनीष लोढ़ा, क्लब कोषाध्यक्ष लायन विनय गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ