Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामी रतुराम साहिब बरसी उत्सव पर निकाली शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

स्वामी रतुराम साहिब बरसी उत्सव पर निकाली शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
  दरबार साध पुरस्नाराम साहिब साध रतुराम साहिब दरबार चौरसियावास रोड वैशाली नगर अजमेर में रविवार को 108 स्वामी रतुराम साहिब का बरसी उत्सव बड़े धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया ।

प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा वैशाली नगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली गई। इस शोभा यात्रा में 101 महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। जिसका जगह जगह पर तथा झूलेलाल मंदिर पर भी पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत किया गया । उसके बाद साध मुकेश जी, के सानिध्य में दरबार में झंडारोहण हुआ । उसके बाद हवन पूजन किया गया ।

डॉ प्रीतम चांदवानी ने बताया बरसी उत्सव पर आम भंडारे का अयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की । भगत अशोक सोनी द्वारा शानदार भजन पेश किए गए । उसके बाद पल्लव प्रार्थना कर बरसी उत्सव का समापन किया गया । 

इस अवसर पर जयप्रकाश मंघाणी, ईश्वरदास जेसवनी, भगवानदास चांदवानी, पुरषोत्तम चांदवानी, चांदीराम आसुमल, ईश्वरदास चेलानी, भरत जेसवानी, रमेश टिलवानी, मुकेश, नवीन आदि सेवादारियों ने सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ