महात्मा फुले के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेवें : अविनाश गहलोत
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। महात्मा ज्योतिबा फुले माता सावित्रीबाई फूले सर्किल विकास समिति द्वारा तिलोरा रोड स्थित रेलवे फाटक के पास महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय स्मारक पर फुले दंपति की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्किल विकास समिति के अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने बताया कि सावित्री बाई फुले की 127वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्य अतिथि में अपने संबोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबा समाजसुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। उन्होंने बालिका शिक्षा नारी मुक्ति तथा छुआछूत हठाने की दिशा में कार्य किया। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उन्होंने समाज सेवा करके दिखाई। उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेने की अपील की। सरकार सब लोगों को साथ लेकर प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। समाज की भावनाओं को आगे रखकर सरकार कार्य कर रही है।
पुष्कर के स्थानीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शुभकामना संदेश भेजकर आयोजन समिति को बधाई दी एवं सर्किल पर पुस्तकालय के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की घोषणा की।
बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा ने ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गये कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की अपील की। उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी ने संबोधित करते हुए सर्किल विकास समिति की प्रशंसा की एवं महात्मा फुले सावित्रीबाई फुले के विचार आज भी प्रासंगिक है उनकी जीवनी एवं साहित्य का व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए।
सर्किल विकास समिति के उपाध्यक्ष डॉ. अजय सैनी ने बताया कि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में नगर पालिका पुष्कर के अध्यक्ष कमल पाठक, जवाहर फाउंडेशन के अजमेर प्रभारी शिव कुमार बंसल, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोती बाबा फूले, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज राजस्थान के अध्यक्ष सेवाराम दग्दी, हरियाणा के अध्यक्ष ओ.पी. सैनी, पीएम सैनी नासिक से, हरिदास महाराज,सागर बापू, विशनाराम देवड़ा जोधपुर, जी.एल वर्मा, संदीप नायक पुणे, विजय सिंह भाटी, बिरधीचन्द सिंगोदिया, गीता सोलंकी, बीना टांक, पायल सैनी, सीपी सैनी, पुखराज सांखला, भवानी शंकर माली, मुरली बालान, सर्वेश्वर पलरिया, छोटू राम सांखला, शिवनारायण कच्छावा, नवीन कच्छावा, जब्बर सिंह भाटी, अमराराम माली, संग्राम गहलोत सहित के समाज के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
महात्मा ज्योतिबा फुले माता सावित्रीबाई फूले सर्किल विकास समिति की ओर से पदाधिकारी संरक्षक बाबूलाल महावर, सत्यनारायण भाटी, कैलाश चंद चौहान, सीताराम सतरावला, सूरजमल दग्दी, राजेंद्र महावर, मांगीलाल अजमेरा, पुखराज दग्दी, राहुल उबाना, खेमचंद उबाना, धीरज जादम, आशीष तंवर, हरिशंकर चौहान, घनश्याम भाटी, मंगनी राम अजमेरा, अशोक सैनी, सुखाराम भाटी, नंदकिशोर कुँवाल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ