Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का फाग महोत्सव, स्मारिका का विमोचन

सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का फाग महोत्सव, स्मारिका का विमोचन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ का होली मिलन समारोह शनिवार को कचहरी रोड स्थित रेलवे बिसिट इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया।

प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामजीलाल यादव और सचिव गिरधर पंजाबी ने बताया कि समारोह में होली, फाल्गुन के गीत, भजन, नृत्य के साथ 60 से 90 वर्ष की आयु के सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर और अरुण गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि ऑल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन ने सौ वर्षों के इतिहास में बिना कोई राजनैतिक वैशाखी के सात वेतन आयोग, चार कैडर रिस्ट्रक्चरिंग सहित रेल परिजनों का आर्थिक और सामाजिक विकास के लक्ष्य प्राप्त किए।

यूनियन के मण्डल अध्यक्ष और प्रकोष्ठ के संरक्षक मोहन चेलानी ने संबोधित करते हुए कहा कि आर आर ई डब्ल्यू के प्रयासों से सेवानिवृत रेल कर्मचारियों के अधिकार सुरक्षित है। यूनियन का सदैव प्रयास रहता कि वरिष्ठ साथियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ उनके पेंशन के मुद्दों का निराकरण समय पर किया जाए।

इस अवसर पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ के गठन के 30 वर्ष पूर्ण होने पर एक स्मारिका का विमोचन किया गया, जिसमें आर आर ई डब्ल्यू और ऑल इण्डिया रेलवेमेंस फेडरेशन के इतिहास का वर्णन भी किया गया है। समारोह में सैकड़ों सेवानिवृत रेलकर्मचारियों ने उपस्थित होकर समारोह का आनंद लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ