Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर से विभिन्न शहरों के लिए होली स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

अजमेर से विभिन्न शहरों के लिए होली स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर से विभिन्न शहरों के लिए होली स्पेशल रेल सेवाओं का  संचालन किया जा रहा है जिससे इन शहरों सहित रेल मार्ग के मध्य के  शहरों के यात्री होली का त्योहार अपने प्रिय जनों के साथ मना सकेंगे अर्थात होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु संचालित की जा रही होली स्पेशल रेल सेवाएं इस प्रकार हैं:-

अजमेर-दौंड़-अजमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा

गाड़ी संख्या 09625, अजमेर-दौंड़ सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा  4 अप्रैल तक अजमेर से प्रत्येक गुरूवार को 17.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 18.20 बजे दौंड़ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09626, दौंड़-अजमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा  05 अप्रेल तक (03 ट्रिप) दौंड़ से प्रत्येक शुक्रवार को 23.10 बजे रवाना होकर शनिवार को 23.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, भवानी मण्डी, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोदरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, लोनावाला व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

टनकपुर-दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

गाड़ी संख्या 05097, टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 से 29 मार्च तक (04 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार व बुधवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13:10 बजे अजमेर पहुंचकर 13:20 बजे रवाना होकर 13.40 बजे दौराई पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05098, दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 से 30 मार्च तक (04 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक शनिवार, मंगलवार व गुरूवार को 16.05 बजे रवाना होकर 16:25 बजे अजमेर पहुंचकर 16:35 बजे  रवाना होकर अगले दिन 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., चन्दौसी , मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुडगॉव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

गाड़ी संख्या 09603, उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 19 व 26 मार्च को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 4:40 बजे अजमेर पहुंचकर 4:50 बजे रवाना होकर गुरूवार को 03.10 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा - उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 21 व 28 मार्च को (02 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 9:25 बजे अजमेर पहुंचकर 9:35 बजे रवाना होकर 15.10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

05537/05538, दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल

गाड़ी संख्या 05537, दरभंगा-दौराई स्पेशल रेलसेवा 23 व 30 मार्च को दरभंगा से शनिवार को 13.15 बजे रवाना होकर रविवार को 21:55 बजे अजमेर पहुंचकर 22:10 अजमेर से रवाना होकर 22.30 बजे दौराई पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05538, दौराई  -दरभंगा स्पेशल रेलसेवा 24 व 31 मार्च को दौराई से रविवार को 23.45 बजे रवाना होकर सोमवार को 00:05 बजे अजमेर पहुंचकर 00:25 बजे रवाना होकर मंगलवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सीतामढी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

09623/09624, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल

गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार स्पेशल रेलसेवा 19 व 26 मार्च को  उदयपुर से मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर अजमेर 20:50 बजे पहुंच कर 21:00 रवाना होकर गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार  पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624, कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 21 व 28 मार्च को कटिहार से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर अजमेर शुक्रवार को 21:25 बजे पहुंच कर 21:35 बजे रवाना होकर शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराकैंट, शमशाबाद, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगु सराय, खगरिया व नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

09029/09030, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) -वलसाड स्पेशल (02 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 09029, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा 21 व 28 मार्च को (02 ट्रिप) वलसाड से गुरूवार को 02.45 बजे रवाना होकर 16:20 बजे अजमेर पहुंचकर 16:30 बजे रवाना होकर 19.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09030, खातीपुरा (जयपुर) -वलसाड स्पेशल रेलसेवा  21 व 28 मार्च को (02 ट्रिप) खातीपुरा से गुरूवार को 20.45 बजे रवाना होकर अजमेर 23:35 बजे पहुंच कर 23:45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.00 बजे वलसाड पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ