Ticker

6/recent/ticker-posts

एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम

एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
महावीर कॉलोनी स्थित रांका भवन में एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया । भजन संध्या में निर्मल गंगवाल एवम् टीम ने एक से एक भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित भक्तो एवम् श्रद्धालुओ  का दिल जीत लिया । संयोजक गौतम रांका ने बताया कि इस अवसर पर माता पिता चरण अभिनंदन का आयोजन कर माता पिता के चरणों को धोकर आशीर्वाद लेकर भारतीय संस्कृति की परंपरा का निर्वाह किया गया । भजन गायक निर्मल गंगवाल ने मेरे गुरुवर...., तेरी शरण में रखना....., तुझे पूजू बारंबार....... जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया  । 

इस अवसर पर पारसमल, धर्मीचंद, राजेंद्र, मनीष, मनोज, प्रेमलता, अनिता, रिषिका, सुनील, विवेक सहित अन्य मौजूद थे । अंत में आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । सभी उपस्थित जनों ने इत्र एवम् फूलो से होली खेलते हुए सामूहिक नृत्य किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ