Ticker

6/recent/ticker-posts

फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए आवेदन 20 मार्च तक

युवा फोटोग्राफर स्वर्गीय रूपेश डूडी की स्मृति में होगा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन

युवा फोटोग्राफर स्वर्गीय रूपेश डूडी की स्मृति में होगा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन 

युवा फोटोग्राफर स्वर्गीय रूपेश डूडी की स्मृति में होगा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पृथ्वीराज फाउंडेशन अजमेर की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर परिपक्व फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य एवं युवा फोटोग्राफर रहे स्वर्गीय रूपेश डूडी के स्मृति में चौथी बार आयोजित की जा रही है।

फाउंडेशन के सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया है जिसमे प्रथम विषय 'राजस्थान थ्रू माय लेंस ' रहेगा जिसमें देशभर से प्रतिभागी भाग ले सकते है।  द्वितीय श्रेणी का विषय 'शेड्स ऑफ़ अजमेर' रहेगा, जिसमे अजमेर के फोटोफेशनल व शौकिया फोटोग्राफर्स के साथ विद्यार्थी भी भाग ले सकते है। प्रतिभागी प्रत्येक श्रेणी में अधिकतम तीन फोटो भेज सकते हैं। 

प्रतिभागियों को फोटो वास्तविक साइज में भेजना होगा जिसमें ब्राइटनेस कंट्रास्ट व क्रॉपिंग ही कर सकते हैं। फोटो पर किसी प्रकार का नाम अथवा लोगो लगा हुआ नहीं होना चाहिए । प्रविष्टि ईमेल के माध्यम से pfa0145@gmail.com पर 8 से 20 मार्च तक भेज सकते है।

प्रतियोगिता के संयोजक नदीम खान के अनुसार विजेताओं को 50000 के पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 

सम्मान समारोह आयोजित होगा

पृथ्वीराज फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे पुरस्कार वितरित किये जाएंगे, साथ ही श्रेष्ठ फोटो प्रदर्शित भी किए जाएंगे।

अजमेर के कला क्षेत्र में सक्रिय थे रूपेश

रुपेश की अजमेर मे आयोजित होने वाली कलात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियो मे सक्रिय भागीदारी रही है वे शहर का हित सोचने मे अग्रणी दिखाई देते थे। विभिन्न चुनावो मे आयोजित स्वीप गतिविधियों, अजमेर व राजस्थान दिवस समारोह, विरासत दिवस, अंतर विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, फोटोग्राफी दिवस, मिर्ज़ा ग़ालिब जयंती आदि के आयोजनो मे रूपेश का भरपूर सहयोग रहता था। कोरोना काल मे राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश मे चलायी गयी 'नो मास्क नो एन्ट्री' अभियान मे भी रूपेश ने पूर्ण सहयोग किया और आमजन को मास्क पहनने के लिये प्रेरित किया। रूपेश के द्वारा लिये गये प्रकृति और पर्यटन से जुडे फोटोस विभिन्न प्रदर्शनियो मे प्रदर्शित किये जा चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ