Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकसभा आम चुनाव : स्वीप गतिविधि में वीएचए एप करवाया डाउनलोड

लोकसभा आम चुनाव : स्वीप गतिविधि में वीएचए एप करवाया डाउनलोड

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) गजेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार  शुक्रवार 22 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को कलक्ट्रेट परिसर में स्वीप गतिविधि के तहत् सभी स्टॉफ कर्मचारियों की एक कार्यशाला वीएचए एप डाउनलोड करने के लिए रखी गई। इसमें स्वीप प्रभारी श्रीमती मीना शर्मा व पंकज कुमावत द्वारा वीएचए एप को डाउनलोड करवाया गया।

एडीएम शहर अजमेर गजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा वीएचए एप का महत्व बताया। मतदाता सूची में नाम खोजने के लाभ भी बताए। एडीशनल एसपी अजमेर शहर डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित द्वारा वीएचए और सी विजिल एप के महत्व को बताते हुए एएसपी  कार्यालय अजमेर के लगभग 150 कर्मचारियों को वीएचए एप डाउनलोड करवाया गया। कार्यशाला में लगभग 500 कर्मचारियों ने वीएचए एप डाउनलोड किया। वीएचए एप डाउनलोड करवाने करने में सहयोग प्रदान किया। एडीएम शहर अजमेर गजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों को 26 अप्रैल को मत का उपयोग करने के लिए मतदान शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम में एईआरओ कुलदीप मीना, जिला यूथ आईकन रवि बंजारा, उत्तर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम सदस्य शिवचरण चौधरी, भवानी सिंह, दीपक शर्मा, सुरेश कुमार, शिवराज मेघवंशी, भावना शर्मा, वन्दना गुप्ता, रामलाल कुमावत, शिल्पा राबर्ट, सुमन शेखावत, रेखा त्रिपाठी, अंजू वर्मा मय टीम एवं अन्य ईआरओ नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ