पुरस्कारों की होगी बोछारें
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का संभाग 7 का संभागीय अधिवेशन फलक 2024 का आयोजन रविवार को सुबह 9:15 से पंचशील नगर स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के आगाज ऑडिटोरियम में संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयोजन में होने वाले इस समारोह में संभाग 7 के अंतर्गत आने वाले सभी क्लब्स के पदाधिकारी एवम् सदस्य भाग लेंगे । संभाग के तीनो क्षेत्रीय अध्यक्ष अपने अधीन आने वाले क्लब्स की अब तक किए गए सेवा कार्यों एवम् गतिविधियों की रिपोर्ट पेश करेंगे। कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी होंगे । संभागीय सचिव लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन राजू वी मनवानी, मुंबई होंगे । विशिष्ठ अतिथि उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग, मुख्य वक्ता पूर्व मल्टीपल काउंसिल सेकेट्री एवम् पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल होंगे । इस दौरान लायन अतुल विजयवर्गीय द्वारा संपादित संभागीय स्मारिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया जायेगा । क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि सुबह 9:15 बजे पंजीकरण होगा । तत्पश्चात 10:15 बजे से सभा प्रारंभ होगी । क्लब सचिव लायन कमल बाफना ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ बैनर प्रस्तुतिकरण, सर्वश्रेष्ठ फोटो प्रदर्शनी, अधिकतम पंजीयन एवम् श्रेष्ठ वेशभूषा वाले क्लब को पुरस्कृत किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ