Ticker

6/recent/ticker-posts

जेएलएन चिकित्सालय में लायंस क्लब अजमेर ने व्हीलचेयर प्रदान की

जेएलएन चिकित्सालय में लायंस क्लब अजमेर ने व्हीलचेयर प्रदान की

सकारात्मक वातावरण के लिए इंडोर पौधे भेट 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम द्वारा आज जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के शारीरिक चिकित्सा एवम् पुनर्वास विभाग में मरीजों की सुविधार्थ दो व्हील चेयर प्रदान की गई । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रीति सोनी को ये व्हील चेयर सौंपी गई । साथ ही विभाग को स्वच्छता एवम् पर्यावरण के लिए 10 आकर्षक गमले सहित  इनडोर पौधे  भेंट किये गए । इससे मरीजों एवम् स्टाफ को सकारात्मक ऊर्जा मिलने में सहायक होगी ।

 इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन आर पी गुप्ता, लायन नीता अग्रवाल, लायन अशोक शर्मा, लायन अजय गोयल, लायन सतीश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे l  विभाग के डॉ अनिल सांमरिया, डॉ राजेश  मीणा, डॉ हिमांशु तवर, डॉ हरिमोहन मीणा व अन्य उपस्थित विभाग के सदस्यों ने क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यो की सराहना की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ