Ticker

6/recent/ticker-posts

लायन गांधी दंपती इंटरनेशनल पिन से सम्मानित

लायन गांधी दंपती इंटरनेशनल पिन से सम्मानित

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व निदेशक लायन राजू वी मनवानी ने बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी एवम् डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी को इंटरनेशनल पिन लगा कर एवम् मोमेंटो देकर सम्मानित किया । 

इस अवसर पर उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल, लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी भी मौजूद थे । कार्यक्रम पंचशील नगर स्थित आगाज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था । 

लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के सचिव लायन सुनील शर्मा ने बताया कि क्लब सदस्य लायन आभा गांधी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए रैली, जागरूकता कार्यक्रम, स्कूलों में प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि कर आमजन को बेटी बचाने का सन्देश देने लायन राजेंद्र गांधी द्वारा लायंस के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने पर अतिथियों द्वारा गांधी दंपती को लायंस के विशिष्ट पुरुस्कार इंटरनेशनल पिन से सम्मानित करने पर गौरांवित हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ