अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना में कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात पंजाब के एक युवक से 2 किलो 365 ग्राम सोने के पौने दो करोड़ रुपए की कीमत के आभूषण व 1 लाख 72 हजार नागद जप्त किए गए। बटाला रोड विजय नगर अमृतसर का तानिस अरोड़ा ज्वेलरी व नगदी को लेकर पुलिस को हिसाब किताब नहीं दे पाया युवक ने पुलिस व आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।
एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई के आदेश पर एडिशनल एसपी सिटी पुलिस दुर्ग सिंह राजपुरोहित व को उत्तर रूद्रप्रकाश शर्मा के सुपरविजन में कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत की टीम ने यह कार्रवाई की। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाने की टीम चूड़ी बाजार पहुंची वहां संदिग्ध नजर आए युवक से पूछताछ की गई युवक ने अपना नाम जाने से अरोड़ा बताया तलाशी में युवक के पास से सोने जैसी धातु के ज्वेलर्स 2 किलो 365 ग्राम वजन और 172 हजार बरामद हुए। थाने लाकर युवक से राशि व ज्वैलरी के बारे में पूछताछ की गई ज्वेलरी व नगदी के बारे में उसने स्पष्ट जानकारी नहीं दी।
युवक के पास नहीं मिले ज्वेलरी के बिल
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पंजाब के युवक से आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। युवक ने बताया कि वह जयपुर अजमेर कोटा व बूंदी में ज्वेलरी सप्लाई का काम करता है लेकिन उसके पास से बिल वह नदी का हिसाब नहीं मिलने पर उसे डिटेल किया गया है पता लगाया जा रहा है कि अजमेर में किन लोगों को ज्वेलरी की सप्लाई देने आया था।
0 टिप्पणियाँ