Ticker

6/recent/ticker-posts

नारी निकेतन, बालिकागृह एवं शिशु गृह का किया निरीक्षण

नारी निकेतन, बालिकागृह एवं शिशु गृह का किया निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजकीय बालिका गृह, नारी निकेतन एवं शिशु गृह का गुरूवार को जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवासिनियों के साथ वार्तालाप किया। रसोई घर में जाकर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। सरकार द्वारा निर्धारित सामग्री नियमित उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। आवासिनियों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

राजकीय बालिका गृह की बालिकाओं के साथ सवांद किया। उनकी पढ़ाई, अध्ययन सामग्री तथा भोजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए मनोयोग से अध्ययन करने की बात कही। एक परिवार की तरह रहें। एक दूसरे के सहयोगी बनें, साथ दें, साथ लें। शिशुगृह का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाऎं देखी। बालिका गृह की बालिकाओं ने जय हो की धुन पर नृत्य योग कर मनमोहक प्रस्तुति दी। बालिकाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण जारी रखने के लिए कहा।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय सांवलानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ