Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रेस क्लब : हमसफ़र परिवार ने मनाया महिला दिवस

अजयमेरु प्रेस क्लब : हमसफ़र परिवार ने मनाया महिला दिवस

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों की पत्नियों ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया । सभी ने मिलकर चार घंटे मनोरंजन किया । महिलाओं के "हमसफ़र" परिवार से जुड़ी सदस्यों ने रविवार को महिला दिवस मनाया । शुरुआत में सभी ने एक-दूसरे को अपना परिचय दिया । इसके बाद दीपा अग्रवाल ने सभी को मेडिटेशन कराया। भारती भोजवानी ने काॅमेडी युक्त हाऊजी से सभी का जबरदस्त मनोरंजन किया । इसी प्रकार नया गेम "चप्पल पहनों-आऊट कराओ" भी पहली बार हुआ और सभी ने भरपूर मज़ा लिया ।  इस खेल में प्रथम ऋतु गर्ग और द्वितीय मरियम रही । दोनों को भोजवानी ने अपनी ओर से पुरस्कार दिए । इसके बाद सभी ने फिल्मी गीतों पर डांस किया । राखी अग्रवाल ने लीक से हटकर अपनी ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी । अल्पाहार के साथ ही कार्यक्रम समाप्त हुआ ।

कार्यक्रम में आभा शुक्ला, मधु अग्रवाल, माया जाला, जसवीर कौर विर्दी, शिखा गुप्ता, श्वेता शबनम, रेखा राठौड़, रश्मि चौधरी, रेखा कटारिया, सविता चौहान, शालिनी जैन, मरियम नवाज़, ऋचा गोयल, शबाना, कृष्णा शर्मा, अनिता डीडवानिया, रेशमा ठाकुर, ऋतु गर्ग, रशिका महर्षि सहित कई महिलाओं ने गर्मजोशी के साथ कार्यक्रम में शिरकत की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ