जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। होली के पर्व का संबंध सिर्फ रंग और उमंग से ही नहीं बल्कि सेवा, साधना और आराधना से भी जुड़ा है। यही कारण है कि होली के पावन पर्व की तैयारी लोग कई दिनों पहले से ही शुरू कर देते हैं। इसी को देखते हुए सिंधी समाज के दानवीरों ने विशेष पहल की है । सेवा शिविर लगाया जाएगा।
संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी गुरु संगत दरबार की ओर से होली के उपलक्ष में सेवा शिविर लगाया जाएगा । ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी ने बताया कि 400 जरूरतमंद परिवारों के लिए तीन दिवसीय शिविर समाज के भामाशाह दीपक, पीतांबर होतचंदानी, स्मृति शेष राधिका, हासाराम होतचंदानी राधा देवी, हीरू, किशोर कलवानी, स्मृति शेष भगवान कलवानी, भरत, अनु आवतानी स्मृति शेष भगवान दास, लीला देवी आवतानी, द्वारा उनके सहयोग से लगाया जाएगा। शिविर संयोजक भरत आवतानी ने बताया कि यह सिंधी परिवारों को घर बैठे मिठाई गुलाल, नमकीन, राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी।
ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी तथा सिन्धी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी की देख रेख में अपली तोलानी के सहयोग से वितरण सेवा का कार्य किया जाएगा, इसके लिए समाज द्वारा मनोनीत वार्ड पंच सेवाधारी यह सामग्री पहुंचने में सहयोग करेंगे।
0 टिप्पणियाँ