Ticker

6/recent/ticker-posts

होली पर्व : सेवा शिविर का शुभारम्भ

होली पर्व : सेवा शिविर का शुभारम्भ

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत,सिंधी गुरु संगत दरबार की ओर से होली के उपलक्ष में सेवा शिविर का शुभारम्भ गुरुवार से किया गया।

ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी ने बताया कि 400 जरूरतमंद परिवारों के लिए तीन दिवसीय शिविर  समाज के भामाशाह दीपक, पीतांबर होतचंदानी, स्मृति शेष  राधिका, हासाराम होतचंदानी राधा देवी, हीरू, किशोर कलवानी, स्मृति शेष भगवान कलवानी, भरत, अनु आवतानी स्मृति शेष भगवान दास, लीला देवी आवतानी द्वारा उनके  सहयोग से लगाया जा रहा है  शिविर संयोजक भरत आवतानी ने बताया कि यह सिंधी परिवारों को घर बैठे मिठाई गुलाल, नमकीन  आदि पहुंचाई जा रही हैं । सुभह झूलेलाल मंदिर मे अपली तोलानी , लक्ष्मन लोहानी, विजय नारवानी आदि ने भोग लगा कर शिविर का शुभारम्भ किया ।

ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी तथा सिन्धी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी की देख रेख में अपली तोलानी के सहयोग से वितरण सेवा का कार्य  किया जाएगा। इसके लिए समाज द्वारा मनोनीत वार्ड पंच सेवाधारी यह सामग्री पहुँचाने में सहयोग कर रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ