अजमेर (अजमेर मुस्कान)। होली व धुलंडी के त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर गंज पुलिस थाने में दरगाह सीओ लक्ष्मणराम, गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह राठौड़, देहली गेट पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कुंदन सिंह शेखावत की मौजूदगी में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में होली के त्यौहार को लेकर कानून व शांति व्यवस्था पर चर्चा की गई। इस दौरान थाना प्रभारी महावीर सिंह ने ने कहा कि किसी भी पर्व का मनाने का आनन्द भाईचारे व सौहार्द पूर्ण माहौल में आता है। उन्होंने सीएलजी सदस्यों से पर्व पर शांति बनाए रखने में सहयोग और भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आमजन की सुविधा के लिए संचालित सी-विजिल एप को डाउनलोड करने और अपने आसपास लोगों से भी एप डाउनलोड करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत करें। इस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जागरूक नागरिकों के लिए सिटीजन विजिल एप है। यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से और एपल यूजर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ