संस्था प्रधान वीरमित्र शर्मा का तिरंगा से सम्मान
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । अमेरिका के ग्रेटर शिकागो में हिन्दुओं की आस्था एवं भारतीय संस्कृति का केन्द्र हनुमान मंदिर का लॉयन्स मल्टीपल कौन्सिल 3233 के लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री, लॉयन सुधिर जैन, लॉयन सुनील अरोड़ा ने दर्शन कर मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त की और हर्षित मन से प्रसन्नता व्यक्त की ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर वर्तमान संस्था प्रधान वीरमित्र शर्मा का भारतीय ध्वज तिरंगा भेंट कर अभिनन्दन किया इसके साथ ही पूजा एवं व्यवस्था में लगे सहयोगियों का गीता प्रेस का साहित्य भेंट कर सम्मान किया । उपस्थित श्रद्धालुओं को सद् संस्कार समिति का संस्कार बिन्दु पत्र तथा लॉयन्स प्रान्त 3233 ई 2 का स्वामी विवेकानन्द की शिकागो यात्रा पर बनाया गया परिपत्र भेंट किया । इस मंदिर की स्थापना डॉ. चंद्र मोहिनी खुराना के दिमाग की उपज से हुआ, डॉक्टर खुराना एक असाधारण भक्त थी , जिन्होंने हनुमान जी की निःस्वार्थ भक्ति में खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया था। वह भगवान हनुमान से प्रेरित होकर दुनिया की पहली दो शरीर एक आत्मा वाली ( दो मुखी) हनुमान की मूर्ति बनाने की प्रेरणा से मूर्ति निर्मित करवाई ।
डॉ. खुराना एक महान लीडर थीं जिन्होंने युवा पीढ़ी को "भक्ति योग" का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया और भगवान हनुमान के प्रति प्रेम और भक्ति से उन्होंने महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की । लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री ने लॉयन्स प्रान्त द्वारा किये जा रहे संस्कार के कार्यक्रमों के बारे बताया ओर जानकारी दी कि इस हनुमान मन्दिर में हर मंगलवार एवं शनिवार को सायंकाल सुन्दरकांड पाठ का भव्य आयोजन होता है जिसमें 50 कि. मीटर तक के श्रद्धालु आते हैं और विशेष बात बताईं कि अधिकांश मातृशक्ति भारतीय वेशभूषा में उपस्थित रहकर भारतीय संस्कृति का विदेश में मान बढ़ाने का प्रयास करती है ।
0 टिप्पणियाँ