अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन राजू वी मनवानी का अजमेर आगमन पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर राजू वी मनवानी को क्लब की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई । उनको दुपट्टा एवम् माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग का भी माला एवम् दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस दौरान क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन विनय गुप्ता, बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, लायन राजेंद्र गांधी, पूर्व अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली, लायन शशि गुप्ता, लायन सीमा शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ