Ticker

6/recent/ticker-posts

नकदी और कीमती सामानों की जब्ती संबंधी जिला शिकायत समिति का गठन

नकदी और कीमती सामानों की जब्ती संबंधी जिला शिकायत समिति का गठननकदी और कीमती सामानों की जब्ती संबंधी जिला शिकायत समिति का गठन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लोकसभा आम चुनाव के तहत बिना किसी एफआईआर या शिकायत के नकदी और कीमती सामान कोषागार या मालखाने में रखने के उदाहरणों के दृष्टिगत जनता की शिकायतों के निवारण के लिए प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में जिला शिकायत समिति का गठन किया गया है। यह एफएसटी या एसएसटी द्वारा की गई जब्ती के प्रत्येक मामले की स्वतः जांच करेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि नकद राशि और वस्तुओं के जब्ती के ऎसे प्रकरण जो कि बिना एफआईआर या शिकायत के एवं जो किसी उम्मीदवार या राजनैतिक दल या किसी चुनाव अभियान से जुड़े नहीं है और मालखाने या कोषागार में जमा है। उन्हें रिलीज करने की कार्यवाही समिति द्वारा की जाएगी। समिति के नोडल अधिकारी सूर्यकान्त शर्मा, उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण मोबाईल नम्बर 9413974308 बनाए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ