अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार में फगुण माह आरम्भ का फागुण चंड उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।
दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने सोमवार को ज्योत जगाकर बहिराणा साहिब आरम्भ किया। अजीत एण्ड पार्टी द्वारा बहिराणा साहिब में साईं झुलेलाल साहिब की महिमा के भजन व पजड़े गाकर झुलेलाल साहिब का अक्खा डाला गया और सभी धर्म प्रेमियो से अर्ज़ किया गया कि हर माह चंड के दिन सांझवेले हेण्डपम्प पर या घर के नल पर एक ताम्बे के लोटे में जल, चावल व शक्कर डालकर अक्खा पहनने जिससे मन की मुरादे पूरी होती है, घर में सुख शांति रहती है।
नानक गजवानी ने कहा कि अंत मे आरती व पल्लव पहनकर विश्व में शान्ति व भाईचारा कि प्राथर्ना कर प्रसाद वितरण किया गया। चंड उत्सव में राहुल-हर्षल थावरानी, मनोज झामनानी, नानक गजवानी, किशोर विधानी, सोनु व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं देकर पूण्य लाभ प्राप्त किया।
0 टिप्पणियाँ