अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय जन सेवा समिति व प्रचण्ड बालाजी मंदिर समिति द्वारा 15 मार्च शुक्रवार को हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, अजयनगर स्थित प्रचण्ड बालाजी मंदिर में श्री फ़ाग महोत्सव भजन संध्या व फूलों की होली खेलकर मनाया जायेगा। प्रचण्ड बालाजी मंदिर के सर्नषंक जितेन्द्र रंगवानी, समिति अध्यक्ष ज्योति लालवानी, उपाध्यक्ष नरेश भोजवानी, महासचिव प्रदीप तोलानी, राष्ट्रीय जन सेवा समिति के संस्थापक नानक गजवानी, अध्यक्ष मनोज झामनानी, शंकर सबनानी व अन्य पदाधिकारीयो द्वारा मीटिंग आयोजित कर ये निर्णय लिया कि भगवान श्री कृष्ण भगवान के इस पावन माह फागुन में शुक्रवार 15 मार्च को बालाजी मंदिर परिसर में सांय 6:00 बजे से श्री कृष्ण फ़ागमहोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा जिसमे श्री श्याम भजन मण्डली के रामबाबू वशिष्ठ व देवांश कुमार कलाकारों द्वारा कार्यक्रम पेश किया जायेगा तथा श्री कृष्ण भक्तो द्वारा फूलों से होली खेली जायेगी।कार्यक्रम के अंत मे हाथ प्रसादी रखी गई है।
0 टिप्पणियाँ