Ticker

6/recent/ticker-posts

अमेरिका में आयोजित एफवीडीजी सेमिनार संपन्न

अमेरिका में आयोजित एफवीडीजी सेमिनार संपन्न

मिशन 1.5 पूरा करने का लिया संकल्प

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लॉयन्स इन्टरनेशनल द्वारा अमेरिका के सेट चार्लस् में आयोजित चार दिवसीय एफवीडीजी सेमिनार में 36 समूह बनाकर गवर्नर कैसे अपने कार्यकाल को स्वर्णिम एवं ऐतिहासिक बनाये ।  इसमें ओरिएंटेशन, सम्पूर्ण लीडरशीप, टीम मैनेजमेंट, क्लब चार्टरिंग रणनीति, एलसीआईएफ फन्ड, कार्य योजना वर्कशॉप, प्रमुख परिवर्तन, इन्टरनेशनल रिसोर्स आदि विषयों में ग्रुप लीडर्स द्वारा ट्रेनिंग दी गई । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि  सेमिनार में ग्रुप 6 एवं ग्रुप 31 का संयुक्त सेशनआयोजित हुआ जिसमें दोनों ग्रुप के सभी सहभागियों ने अपने विचार रखे । इस अवसर पर उपप्रांतपाल लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री ने कहा कि बड़े सपने देखो उसे पुरा करने का दृढ़ संकल्प करो और पुरे होने तक चैन से मत बेठों । पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक जे पी सिंह के नेतृत्व में ग्रुप 6 के प्रतिभागियों प्रान्त 3233 ई 2 के लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री, 3232 सी के लॉयन सुधिर जैन, 3233 ई 1 के लॉयन सुनिल अरोड़ा, 3232 जे से लॉयन रमेश चंद्र रूपाला, 322 ए से लॉयन सीमा बाजपेयी, 322 जी से लॉयन सीमा गोयनका, 321 ई से लॉयन बलबीर सिंह बग्गा, 3232 बी 2 से लॉयन जिगिशा कंसल, 322 सी 2 के लॉयन प्रदीप कुमार अग्रवाल, 3232 बी 1 के लॉयन दक्सेश कुमार सोनी, 321 बी 2 के लॉयन अनील कुमार अरोड़ा ने हिन्दी विषय में ट्रेनिंग ली । लॉयन्स इन्टरनेशनल के अध्यक्ष (2024-25) ओलीविरा एवं सेमिनार के चेयरमैन डा. रिकार्डो शोइती कोमात्सु ने सभी क्लास रूम में भ्रमण करते हुए मिशन 1.5 को पुरा करने के बारे में टीप्स बताये एवं *हम सेवा करते हैं* की सार्थकता कैसे हो यह भी बताया । पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक जे पी सिंह ने हिन्दी में ग्रुप 6 की ट्रेनिंग के सम्पन्न कराया एवं विश्व के सामाजिक क्षैत्र में कार्यरत व्यक्तियों से जुड़ने का सर्वोत्तम अवसर बताया । सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात लॉयन्स इन्टरनेशनल के सर्टिफिकेट प्रदान किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ