Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर विभागीय ए डी एस ए क्रिकेट कप इंजीनियरिंग विभाग ने जीता

अंतर विभागीय ए डी एस ए क्रिकेट कप इंजीनियरिंग विभाग ने जीता

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अंतर विभागीय ए डी एस ए क्रिकेट कप का फाइनल मुकाबला इलेक्ट्रिक टी आर डी विभाग एवं इंजीनियर विभाग के मध्य खेला गया। इलेक्ट्रिक टी आर डी विभाग ने टॉस जीता व पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इंजीनियरिंग विभाग ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर की समाप्ति पर पांच विकेट खोकर 209 रन बनाए, जिसमें हिमांशु शर्मा ने 60 बाल में 13 छक्के 09 चौक  की मदद से140 बनाकर अपना शतक पूरा किया व नॉट आउट रहे । इलेक्ट्रिक विभाग की टीम शुरुआती समय से ही अपना नियंत्रण खो बैठी थी और 20 ओवर मे 09 विकेट खोकर 173 रन बनाए ।

मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने दोनों टीमों को विजेता व उप विजेता ट्रॉफी एवं सभी खिलाड़ियों अंपायर्स एवं ऑफिशल्स को स्मृति चिन्ह भेट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ