प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन की अधिकारिक यात्रा बजरंगगढ़ सर्किल स्थित जयपुर जंगल में क्लब अध्यक्ष लायन अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में अयोजित की गई ।
बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतपाल को क्लब की गतिविधियों, सेवा कार्यों एवम् भावी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया । प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन ने कहा कि डिस्ट्रिक प्राइम प्रोग्राम को अधिक से अधिक कर सामाजिक सरोकार के कार्य कर आमजन को लाभ पहुंचाए । साथ ही क्लब को स्थाई प्रोजेक्ट के माध्यम से लायंस छवि का निर्माण करना चाहिए। लायन गोपाल गुप्ता ने अतिथि का माला से स्वागत किया । क्लब सचिव लायन संजय जैन ने सचिवीय प्रतिवेदन के मार्फत क्लब के सेवा कार्यों से सदन को अवगत कराया । कोषाध्यक्ष लायन हरीश बंसल ने आय व्यय का ब्योरा पेश किया । लायन दीपक कोठरी ने ध्वज वंदना पढ़ी । इससे पूर्व अतिथियों ने मेल्विन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मंच संचालन लायन ओ एस माथुर ने किया । लायन संपत कोठरी ने शाल व साफा पहना कर स्वागत किया । आभार लायन सत्यनारायण नुवाल ने व्यक्त किया । प्रांत की प्रथम महिला लायन अलका जैन का भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । प्रांतपाल ने सेवा कार्यों में अग्रणी सदस्यो के पिन लगा कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर लायन राजेंद्र गांधी, लायन विष्णु हेडा, लायन दिलीप मकवाना सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ