Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्भागीय अधिवेशन शिवाय संपन्न

सम्भागीय अधिवेशन शिवाय संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायन्स क्लब उदयपुर एलीट के आतिथ्य में लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल, प्रान्त 3233 ई2, संभाग 10 का संम्भागीय अधिवेशन शिवाय 2024 संम्भागीय अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला की अध्यक्षता में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के सभागार में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि जयपुर से पधारे बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन रोशन सेठी थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में  जनार्दनराय नागर  विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो एस एस सारंदेवोत एवं मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रांतपाल ने लायन अनिल नाहर ने सहभागिता की। एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने जानकारी देते हुए  बताया कि सनृतय गणेश वंदना के पश्चात  संभाग के क्लबों ने अलग अलग आकर्षक थीम के साथ ध्वज प्रस्तुत किये ।  इसी के साथ साथ क्लबो के प्रशासनिक व सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट क्षेत्रीय अध्यक्षो द्वारा प्रस्तुत की गई। 

उमेश मनारिया के संचालन मे द्वीप प्रज्वलन  के पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन वन्दना शुक्ला के स्वागत उदबोधन के बाद संम्भागीय अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला ने अपने मनोदगर प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सारंगदेवोत मुख्य वक्ता लायन अनिल नाहर व मुख्य अतिथि काउंसिल चेयरमेन लायन रोशन सेठी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से सदन को लाभांवित किया। क्लब सचिव लायन अशोक चौधरी के अनुसार अंत मे सभी क्लबों द्वारा संपादित प्रशासनिक व सेवा गतिविधियों के लिए क्लबों को अवार्ड देकर नवाजा गया जिसमें आउट स्टैंडिंग क्लब अवार्ड लायन्स क्लब उदयपुरव एक्सिलेंट क्लब अवार्ड लायन्स क्लब उदयपुर लेकसीटी व बेस्ट क्लब लायंस क्लब मेवाड़ गौरव को  प्रदान किया गया। व्यक्तिगत अवार्डों में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के अंतर्गत लायन दीपेंद्र सिंह चौहान को आउट स्टैंडिंग अध्यक्ष, लायन दिनेश माली को आउट स्टैंडिंग सचिव व लायन यशवंत जैन को आउट स्टैंडिंग कोषाध्यक्ष तथा लायन के वी रमेश, लायन आर एल जोधावत, और लायन सुषमा झुनझुनवाला को क्षेत्रीय अध्यक्ष एप्रिसीएशन का अवार्ड प्रदान किया गया वहीं अन्य श्रेणी के अंतर्गत लायन लोकेंद्र कोठारी व लायन रेखारानी जैन को अध्यक्ष, लायन आर एम ओसवाल, और लायन विजय सिह चापलोत को सचिव तथा लायन मीना जैन व शुभम तापड़िया को कोषाध्यक्ष का अवार्ड प्रदान किया। अधिवेशन स्थल पर आयोजित प्रतियोगिता में फोटो एक्जीबैशन में  क्लब मेवाड गौरव को प्रथम व क्लब विनायक को द्वितीय व क्लब मणिकर्णिका को तृतीय तथा ध्वज प्रस्तुति करण के तहत क्लब क्लब मेवाड गौरव, को प्रथम व क्लब लेकसीटी को द्वितीय व क्लब श्रीजी को तृतीय वार्ड से नवाजा गया अधिकतम उपस्थिति के लिए क्लब लेकसीटी, मेवाड गौरव तथा व क्लब फतेहनगर को नवाजा गया।आयोजक क्लब के समस्त सदस्यों की बेहतर आयोजन के लिए प्रशंशा की गई।

समारोह में प्रांतीय समंवयक जीईटी लायन राजेश शर्मा, प्रांतीय समंवयक जीएमटी लायन जितेंद्र मित्तल आर सी राजकुमार राज व प्रहलाद चौधरी सहित प्रांतीय कार्यकारिणी व अन्य क्लब पदाधिकारियों व परिजनों सहित लगभग 280 लायन प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ