Ticker

6/recent/ticker-posts

संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम संपन्न

संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की ओर से संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित गांधी स्मृति उद्यान में किया गया।

इसका शुभारंभ शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विजय सारण गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में विभिन्न वार्ताकारों ने महिला सशक्तिकरण से संबंधित अपने विचार व्यक्त किये प्रथम सत्र में संस्कृत राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद की प्राचार्य अनीता खुराना ने कंप्यूटर पीपीटी के माध्यम से केंद्रीय राज्य सरकार की महिलाओं से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कर भ्रूण हत्या के समाज पर विनाशकारी प्रभावों का बड़ा मार्मिक प्रस्तुतीकरण किया।

इसी क्रम में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर से दर्शनशास्त्र के आचार्य डॉ. रामानंद कुलदीप ने भारत देश की महिलाओं की सफलता की कहानियां में मैरी कॉम अन्ना चांडी की कहानियां का प्रस्तुतीकरण किया।

तृतीय सत्र में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर से अर्थशास्त्र के आचार्य डॉ. अनूप कुमार आत्रेय ने बड़े ही संजीव तरीके से मातृशक्ति की शक्तियों से श्रोताओं को परिचय कराते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था में नारी शक्ति के योगदान का सरल संजीव प्रस्तुतिकरण कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया।

चतुर्थ सत्र में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर से समाजशास्त्र के आचार्य डॉ. एलडी सोनी ने भारतीय सभ्यता एवं विरासत में महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला पंचम सत्र में मेजर कमलेश राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैंट एरिया नसीराबाद से राजनीति विज्ञान के व्याख्याता अमरदीप ने भारतीय समाज एवं महिलाओं की स्थिति का समय विशेष मे सरल संजीव प्रस्तुतिकरण कर वर्तमान में सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका में वृद्धि एवं महिलाओं द्वारा सभी क्षेत्रों में चमत्कारिक नेतृत्व से देश के विकास में  अमूल्य योगदान का शानदार प्रस्तुतीकरण से श्रोता आनंदित हो गए।

षष्ठम चरण मे सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर से डॉ. मनोज अवस्थी आचार्य राजनीति विज्ञान ने महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी एवं सामाजिक विकास पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन, शांति और अहिंसा निदेशालय जयपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विजय सारण गुप्ता ने भी संबोधित किया।

समस्त कार्यक्रम का प्रभावशाली मंच संचालन डॉ. राकेश कटारा सीबीईओ श्रीनगर ने किया।

समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक जैन, कविता वर्मा, डॉ. हरीश बेरी, अमरदीप वैष्णव, कामधेनु गौड, देवेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ