Ticker

6/recent/ticker-posts

आमजन को मतदान के लिए करें जागरूक, बढ़ाएं स्वीप गतिविधियां - डॉ.भारती दीक्षित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक

चुनाव संबंधी कामकाज के लिए प्रकोष्ठों का गठन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयासों को तेज करें। इसके लिए अजमेर लोकसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां बढ़ाई जाएं। प्रत्येक वर्ग को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों के निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों की गति को बढ़ाया जाए। स्थानीय स्तर पर गतिविधियों का आयोजन कर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो। नवाचार के साथ स्वीप गतिविधियां करके रिपोर्ट तैयार होगी।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में पंजीकृत 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं तथा नवमतदाताओं पर विशेष फोकस किया जाए। इस प्रकार के मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रयास हो। मतदान केन्द्रों पर भी रैम्प आदि की व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी भवन से योजनाओं के प्रचार प्रसार के पोस्टर और बैनर आचार संहिता लागू होते ही तुरंत हटा लिए जाएं। शिला पट्ट पूरी तरह कवर कर लिए जाएं। इसी तरह चुनाव आयोग के अन्य निर्देशों की पालना हो।

उन्होंने निर्देश दिए कि सी विजिल का एप डाऊनलोड करें और निर्वाचन अधिकारी इस पर आने वाली सभी शिकायतों का तुरंत निस्तारण करें। कंट्रोल रूम स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सभी जगह प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को पाबंद किया जाए कि कोई भी पेम्पलेट, बैनर या पोस्टर प्रकाशक तथा मुद्रक के नाम के बिना नहीं छापेंगे।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल, एडीए आयुक्त नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर गजेन्द्र सिंह एवं जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी सहित विभिन्न प्रकोष्ठो के अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ