अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लोकसभा आम चुनाव-2024 संसदीय क्षेत्र अजमेर की स्वीप टीम के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को दिव्यांगजनों के माध्यम से जागरूक किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि दिव्यांग प्रकोष्ठ की ओर से आगामी लोक सभा चुनाव- 2024 में दिव्यांगों के शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलवाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। निर्वाचन विभाग द्वारा दिव्यांगों को मतदान के लिए मतदान स्थल पर लाने एवं छोड़ने के लिए दिव्यांग रथ एवं सहायक कार्मिक की व्यवस्था की गई है। बूथ पर भी व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई है। मतदान बूथ पर रैम्प निर्मित है तथा 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग जो बूथ पर आने में असमर्थ है उनकी सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कार्मिकों को ड्यूटी लगाकर घर पर ही होम वोटिंग की व्यवस्था भी की गई है।
कार्यक्रम में सि-फार प्रतिनिधि, दिव्यांग यूथ आइकन रवि बंजारा, दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी, दिव्यांगजन एवं अन्य मतदाता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ