Ticker

6/recent/ticker-posts

फैक्ट चैक और फेक न्यूज शिकायतों के निराकरण के लिए कमेटी गठित

फैक्ट चैक और फेक न्यूज शिकायतों के निराकरण के लिए कमेटी गठित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लोकसभा आम चुनाव के दौरान फेक न्यूज पर रोक और फैक्ट चैक के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि आम चुनाव 2024 में फेक न्यूज एवं नकारात्मक समाचारों का फैक्ट चैक कर निस्तारण किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों की कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के समय-समय जारी आदेशों एवं निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर कमेटी के अध्यक्ष रहेंगे। उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट शहर सदस्य, विकास कुमार उप अधीक्षक पुलिस साईबर थाना सदस्य साईबर, जितेश वर्मा, प्रोग्रामर आयुर्वेद निदेशालय सदस्य आईटी एवं भानुप्रताप गुर्जर उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क अजमेर सदस्य मीडिया रहेंगे। यह कमेटी नियमित रूप से सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया पर फेक न्यूज या नकारात्मक समाचारों का फैक्ट चैक कर तुरंत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करेगी। साथ ही आवश्यकता अनुसार निस्तारण रिपोर्ट विभाग राजस्थान जयपुर को प्रेषित करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ