Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड पर्व : विशाल हेलमेट वाहन रैली व रक्तदान शिविर का आयोजन, व्यवस्थाओं को लेकर की गई बैठक

चेटीचंड पर्व : विशाल हेलमेट वाहन रैली व रक्तदान शिविर का आयोजन, व्यवस्थाओं को लेकर की गई बैठक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधी युवा संगठन की बैठक जतोई दरबार में संगठन के संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में चेटीचंड की पूर्व संध्या पर विशाल निःशुल्क हेलमेट वाहन रैली का रूट, रक्तदान शिविर व रैली निमित व्यवस्थाओं के विषय पर चर्चा कर सामूहिक निर्णय लिया गया। 

अध्यक्ष राज सोनी ने बताया बैठक में तय किया गया की वाहन रैली 7 अप्रेल रविवार को दोपहर 1 बजे जतोई दरबार से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों बजरंग गढ़ सर्किल, महावीर सर्किल, सोनी जी नसिया, आगरा गेट गणेश मंदिर, नया बाजार चौपड़, गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार, जी पी ओ पोस्ट ऑफ़िक, गांधी बाजार, क्लॉक टावर, पान दरीबा, शिवाजी पार्क, जैन नमकीन, न्यूमेजिस्टिक, पढ़ाव, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, देहली गेट से होती हुई गंज स्थित प्राचीन सिंधी शिव मन्दिर पर समाप्त होगी। 

सचिव गौरव मिरवानी ने बताया रक्तदान शिविर 9 अप्रेल मंगलवार को अजमेर संभाग के जेएलएन चिकिस्तालय के अलावा ब्लड बैंक में रखा जायेगा। संथापक कुमार लालवानी ने निशुक्ल हेलमेट वाहन रैली और रक्त दान शिवर की अलग-अलग व्यवस्था सभी को बांटी जिससे कार्यक्रम को अनुशासित सफल बनाया जा सके।

कोषाध्यक्ष बंटी आलवानी के अनुसार रक्त दान दाता को भी उपहार स्वरूप हेलमेट दिया जाएगा, जिससे वाहन चलाते समय उसके जीवन की भी रक्षा हो, जल्द ही समाज के बामाशा से सहयोग राशि एकत्रित कर कार्यक्रमों को सफल बनाया जाएगा। संरक्षक तुलसी दास सोनी के बताया बैठक में महेश मनवानी का नये कार्यकारणी सदस्य बनाये जाने पर सभी ने पुष्प माला पहना कर सभी ने स्वागत किया। 

बैठक में उपाध्यक्ष हरीश टीलवानी, विशाल शर्मा, निखिल फुलवानी, संजय खानवानी, सूरज सत्यानी, आनंद पारवानी, दीपक निहलानी, नीतेश भाटिया आदि सदस्य उपस्थित रहे। अंत में जताई दरबार के सेवादार फतनदास ने सभी कार्यताओं को सफल आयोजन का आशीवाद व प्रसाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ