अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में दसवें चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव 2024 पंचायतों, सामाजिक संगठनों, सिन्धी विद्यालयों, धार्मिक संगठनों के मुख्य भूमिका में पिछले नो वर्षों से लगातार अजमेर में मनाया जाता है। इस वर्ष 16 दिवसीय 31 मार्च से 15 अप्रेल तक 31 संस्थाएं मिलकर 51 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने बताया कि कार्यक्रम की पूर्ण तैयारी व चर्चा हेतु बैठक शनिवार 16 मार्च को सायं 4 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स चतुर्थ तल पर आयोजित की जाएंगी, जिसमें सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व शैक्षणिक संगठनों द्वारा तैयार कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें।
0 टिप्पणियाँ