Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव का शुभारंभ आज से, 21 फीट की झूलेलाल प्रतिमा पर संतों द्वारा धर्मध्वजा पूजन से

चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव का शुभारंभ आज से, 21 फीट की झूलेलाल प्रतिमा पर संतों द्वारा धर्मध्वजा पूजन से

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में दसवां 16 दिवसीय चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव 2024 पंचायतों, सामाजिक संगठनों, सिन्धी विद्यालयों व धार्मिक संगठनों के सहयोग से कल रविवार 31 मार्च को सांय 5 बजे से स्वामी दांदूराम साहिब दरबार ट्रस्ट जतोई दरबार नगीना बाग में संत महात्माओं के धर्म ध्वजा पूजन से किया जायेगा।

संयोजक राजेश खटवाणी व राहुल ठारवाणी ने बताया कि  500 से भी अधिक वर्षों के बाद इस वर्ष श्रीराम भगवान अयोध्या के विशाल मंदिर में स्थापित हुए है, इस उपलक्ष में कार्यक्रम में आराध्यदेव झूलेलाल भगवान के साथ श्रीराम की प्रतिमा लगाकर किया जायेगा। शुभारंभ सिन्धी में हनुमान चालिसा के पाठ किया जायेगा।

संतो द्वारा होगी धर्म ध्वजा -

अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संतो द्वारा सामूहिक पूजन से होगा जिसमें ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्कर के महन्त हनुमानराम, तुलसी किशन धाम स्वामी ईसरदास, निर्मल धाम के स्वामी आत्मदास, श्रीराम विश्वधाम स्वामी अर्जुनदास, प्रेम प्रकाश आश्रम वैााली नगर के स्वामी रामप्रकाश शास्त्री, शम्भूनाथ बगीची के गोवर्धननाथ जी, जतोई दरबार से भाई फतनदास, प्रेम प्रकाश आश्रम अजयनगर के दादा नारायणदास, सांई बाबा मन्दिर के महेश तेजवाणी, सीतल गीता मन्दिर के भीष्म देवजाणी सहित संत महात्मा उपस्थित रहेगें

तैयारी बैठक में हुई चर्चा

महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि पखवाडा महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा के लिये समिति पदाधिकारियों की आज स्वामी कॉम्पलेक्स में बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रीय पर्व आम मतदान में शत प्रतिशत मतदान के लिये भी बैनर लगाकर अपील की जायेगी। बैठक में अलग अलग कॉलोनियों में होने वाली पंाच प्रतिभाओं के सम्मान पर भी चर्चा की गई।

प्रचार मंत्री प्रकाश जेठरा ने बताया कि आराध्यदेव झूलेलाल के पझडें, आरती पल्लव प्रार्थना के धार्मिक कार्यक्रम मशहूर कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत एवं मण्डली द्वारा प्रस्तुत किये जायेगें।

बैठक में अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी, महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कोषाध्यक्ष लाल नाथाणी, हरि चंदनाणी, प्रकाश जेठरा, रमेश एच. लालवाणी, देवीदास साजनाणी, चन्द्र नावाणी, प्रेम केवलरामाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, अनिल आसनाणी, जयप्रकाश मंघाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ