Ticker

6/recent/ticker-posts

भार्गव महिला सभा ने मनाया फाग महोत्सव

भार्गव महिला सभा ने मनाया फाग महोत्सव

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर भार्गव महिला सभा अजमेर द्वारा सूरजकुंड मंदिर मदार गेट पर फाग महोत्सव का आयोजन सभा अध्यक्ष पारुल पुनीत भार्गव की अध्यक्षता में किया गया।

संस्था सचिव पारुल प्रणय भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया की सभा प्रतिवर्ष फाग महोत्सव का आयोजन करती है, इस वर्ष भी सूरज कुंड मंदिर मदार गेट पर फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। सभा के सदस्यों के साथ मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुतियों ने माहौल भक्तिमय कर दिया। भजनों के बाद श्याम बाबा की आरती करके भोग लगाया गया व सभी के कल्याण की प्रार्थना की। मंदिर में आने वाले सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन में संस्था के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ