Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यशाला

नारीशक्ति प्रेरणा का स्त्रोत हैं 

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यशाला

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
  अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में शामिल महिलाओं ने महिला अधिकारों को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम सशक्त नारी, सुंदर जीवन का आधार के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए धोलभाटा स्थित समारोह स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर लायन सीमा पाठक ने महिला को परिवार की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए परिवारजनों को किसी भी प्रकार के नशे व दुर्व्यसनों से बचाने के टिप्स दिए। 

आयोजन के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली 4 महिलाओं को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया।  कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए विभिन्न गेम्स खिलाए गए ।  जिसमे विजयी रहने वाली महिलाओं को पुरुस्कार दिए गए। इसके अतिरिक्त गीत संगीत व भजनों के माध्यम से शिवरात्रि पर्व भी मनाया, अंत में सभी ने केसरिया ठंडाई का आनंद लिया। 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन वीना उप्पल, लायन रेनू यादव, लायन आशा शेखावत, लायन सरिता निरंकारी, लायन चरण प्रकाश गुप्ता, लायन वीके पाठक, लायन सरोज महावर, लायनेड वंदना आर्य सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ