अजमेर (अजमेर मुस्कान)। दरबार साध पुरस्नाराम साहिब साध रतुराम साहिब दरबार, चौरसियावास रोड वैशाली नगर अजमेर में आज रविवार को 108 स्वामी रतुराम साहिब का बरसी उत्सव धार्मिक सद्भभाव के साथ मनाया मनाया जायेगा ।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर सुबह को 10 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी । शोभा यात्रा वैशाली नगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाल कर उसके बाद दरबार में झंडारोहण होगा । उसके बाद हवन पूजन किया जाएगा ।
डॉ प्रीतम चांदवानी ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे से आम भंडारे का अयोजन किया जायेगा । शाम को 5 बजे से 7.30 बजे तक भगत अशोक सोनी द्वारा भजन पेश किए जायेंगे । उसके बाद 7.30 बजे से 8 बजे तक संझा और पल्लव प्रार्थना कर वरसी उत्सव का समापन होगा ।
0 टिप्पणियाँ