Ticker

6/recent/ticker-posts

आंगनवाड़ी एवं आशा सहयोगिनी को किया मतदान के लिए जागरूक

आंगनवाड़ी एवं आशा सहयोगिनी को किया मतदान के लिए जागरूक

सूचना केंद्र में हुआ कार्यक्रम आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।  सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- अजमेर उत्तर (100) एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर), अजमेर गजेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव, 2024 के तहत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सूचना केंद्र के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमे प्रोटोकॉल अधिकारी अपूर्वा परवाल ने महिला मतदाताओ की समस्या को समझकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। अजमेर में महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी को  वोटर हेल्पलाईन एप,  ईसीआई सक्षम एप, सीविजिल, केवाईसी एप लगभग 325 महिला मतदाताओं से डाउनलोड करवाया गया। साथ ही ईवीएम मशीन के माध्यम से वोटिंग प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दी गई । लोकसभा चुनाव 2024 के मुख्य एजेंडे पर कार्य रूपरेखा तैयार की गई एवं मतदाता जागरूकता को लेकर जो लोग दिन में नहीं मिलते है उनके लिए उत्तरविधानसभा क्षेत्र से *नवाचार कार्यक्रम* तैयार किया गया। जिसका नाम चाय की चोपाल पर मतदान की बात रखा गया।

स्वीप प्रभारी उत्तर विधानसभा क्षेत्र मीना शर्मा द्वारा सभी महिला मतदाताओं से लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई एवं AERO कुलदीप सिंह रांका द्वारा मतदान की शपथ दिलवाई गई। मीडिया से पधारी  रशिका महऋषि ने समस्त मतदाताओं को जागरूक किया।

उक्त कार्यक्रम में जिला यूथ आईकॉन रवि बंजारा, राजेंद्र गांधी, उत्तर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम सदस्य शिवचरण चौधरी, भवानी सिंह, दीपक शर्मा, सुरेश कुमार, शिवराज मेघवंशी, भावना शर्मा, वन्दना गुप्ता, रामलाल, शिल्पा राबर्ट, सुमन शेखावत, अंजू वर्मा मय टीम एवं अन्य ई.आर.ओ. नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ