मित्तल अस्पताल से बीके कौल नगर तक डिवाइडर और ड्रेनेज बनेगा
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया 4.59 करोड़ के कार्यो का शुभारम्भ
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर में बांडी नदी के कायाकल्प की शुरूआत हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव के निर्देशों के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण ने नदी से अतिक्रमण हटाने के साथ ही इस तक आने वाले नालों को भी सुधारना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मित्तल अस्पताल से बी.के. कौल नगर तक सड़क पर डिवाइडर और ड्रेनेज का काम भी शुरू किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को 4.59 करोड़ रूपये के कामों का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि आनासागर झील तक पानी की आवक को निर्बाध रखने के लिए बांडी नदी में सुधार का काम किया जा रहा है। बांडी नदी से अतिक्रमण और झाड़िया हटाए जा रहे हैं। इसके साथ ही नदी तक आने वाले नालों को भी सुधारा जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को हरिभाऊ उपाध्याय मुख्य बी ब्लॉक और कोटड़ा से नदी तक आने वाले नाले के निर्माण और मरम्मत का काम शुरू किया गया। इस काम पर 1.50 करोड़ रूपए की लागत आएगी। इसके साथ ही कीर्ति नगर, श्री जी विहार कॉलोनी से बांडी नदी तक आने वाले नाले का काम भी शुरू किया गया। इस काम पर 1.67 करोड़ की लागत आएगी। देवनानी ने शनिवार को ही मित्तल अस्पताल से बीके कौल नगर होतु हुए फॉयसागर रोड तक डिवाइडर व ड्रेनेज का काम भी शुरू किया। इस काम पर 1.42 करोड़ रूपए की लागत आएगी।
इन अवसरों पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि मित्तल हास्पीटल से बी.के. काल नगर फायसागर लिंक रोड तक 7.5 करोड़ रूपए की लागत से सड़क निर्माण भी कराया जाएगा। यह सड़क 6 लेन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जहां जहां बारिश के दौरान पानी भरता है वहा सीसी सड़क का निर्माण किया जाना है। शेष डामर सडक का निर्माण होगा। डिवाईडर को उंचा उठाया जा रहा है। सडक के दोनो और इन्टर लॉकिंग फुटपाथ तैयार किया जाएगा।
इसी तरह स्टीफन चौराहे से झलकारी बाई स्मारक होते हुए ग्राम लोहागल तक सडक निर्माण कार्य 2.49 करोड रुपए लागत से होगा। स्टीफन चौराहे से झलकारी बाई स्मारक तक जहा जहा बारिश के दौरान पानी भरता है वहा सीसी सडक का निर्माण किया जाना है। शेष डामर सड़क निर्माण कार्य एवं डिवाईडर निर्माण कार्य होगा। झलकारी बाई स्मारक से लोहागल ग्राम तक डामर सड़क निर्माण कार्य होगा. इसी तरह अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मार्गो पर विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क एवं मरम्मत कार्य 1 करोड़ लागत से होगा।
उन्होंने बताया कि इसी तरह जल भराव एवं ड्रेनेज की समस्या के निराकरण के लिए नालों का भी निर्माण कराया जा रहा है। इसके तहत वार्ड 63. में खुर्रे वाली गली से लक्ष्मी यादव के मकान तक और सर्वेश्वर नगर की पुलिया तक नाला निर्माण एवं मरम्मत कार्य 1.09 करोड़ की लागत से होगा. इसी प्रकार कीर्तिनगर से श्रीजी विहार बांडी नदी की पुलिया तक नाला निर्माण कार्य 1.67 करोड़ की लागत से होगा। ऎसे ही कोटड़ा से विनायक विहार, हरीभाउ उपाध्याय नगर होते हुए बांडी नदी तक नाला निर्माण एवं मरम्मत कार्य लागत राशि 1.50 करोड रूपए से होगा। वार्ड 73 में एलआईसी कालोनी से शांतिपुरा तक नाला निर्माण एवं मरम्मत कार्य लागत राशि 18.38 लाख से होगा। वार्ड 67 दाता नगर से राम भवन रेम्बल रोड नाला निर्माण कार्य लागत राशि 23.60 लाख से होगा।
उन्होंने बताया कि ग्राम माकड़ वाली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लॉरेंस स्कूल तक सीसी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उसके बाद लॉरेंस स्कूल से भेरूवाड़ा तक डामर सड़क निर्माण कार्य होगा । इस पर 03.5 करोड़ रूपए की लागत आएगी।
इस अवसर पर ग्राम हाथी खेड़ा सरपंच लाल सिंह रावत पंचायत समिति सदस्य गुलाब सिंह पार्षद मनोज मामनानी, प्रतिभा पाराशर, महेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, मनीष पाराशर, अंकुर मित्तल, पूनम सिंह, गोविंद साहू, मोनू सिंह, मोहन खंडेलवाल, जितेंद्र सैन, रमेश चंद्र सेन, सुनील सिंह राजा, अशोक सोनी, राजू धावा, ललित केसवानी, हुकम चांद साहू, भावेश गुजराती उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ