अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अग्रवाल महिला समिति की ओर से श्याम भजन गाकर फाग उत्सव मनाया। लेखा गर्ग ने बताया कि सर्व प्रथम श्याम बाबा का श्रृंगार सुरजकुंड मंदिर के नितिन द्वारा किया गया। भजन गायन संजय परिहार द्वारा किया गया । सभी सदस्यों ने फाग भजनों में नाच गा कर अत्यन्त आनंद लिया । समिति की अध्यक्ष संगीता मिनी मित्तल ने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी का स्वागत किया प्रिया बंसल विनीता गोयल का पूर्ण सहयोग रहा।
समिति की सदस्याओं विनीता, आशा, शालिनी, कीर्ति ,नीतू द्वारा नृत्य का अत्यंत सुंदर प्रदर्शन किया गया। संरक्षक प्रतिभा चौधरी, सुषमा जिगर और मनोहर अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया। इस तरह श्याम भजन से शाम को रंग रंगों की होली के साथ रंगीला बना दिया गया।
0 टिप्पणियाँ