अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राजस्व मंडल के स्तर पर गठित विशेष बेंच के माध्यम से शनिवार को 283 प्रकरणों का निस्तारण किया जा सका।
मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि लोक अदालत का मण्डल परिसर में दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर राजस्व मंडल सदस्य(न्यायिक) अविनाश चौधरी व पूर्व आरएएस सुरेश सिंधी की बेंच ने आपसी समझाइश योग्य चिह्नित 406 सूचीबद्ध प्रकरणों में से 283 का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका। इस प्रकार कुल 69.70 प्रतिशत प्रकरण निस्तारित हुए। जो एक रिकॉर्ड है।
लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सदस्य अविनाश चौधरी, अतिरिक्त निबन्धक प्रिया भार्गव, लोक अदालत के लिए मनोनीत सुरेश सिंधी, राजस्व मंडल विभागीय समिति अध्यक्ष सुधीर शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवम अभिभाषकगण की मौजूदगी रही। लोक अदालत के सफल आयोजन में राजस्व मंडल के अधिकारियों, अभिभाषकगण व न्याय शाखा के अधिकारी व कार्मिकों का योगदान रहा।
लोक अदालत करवाई का सचिव जिला विधिक प्राधिकरण रामपाल जाट ने भी अवलोकन किया।
0 टिप्पणियाँ