वोटर एप की दी गई जानकारी
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ.भारती दीक्षित एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, विधानसभा क्षेत्र-अजमेर उत्तर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव, 2024 हेतु विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर के क्षेत्राधीन क्षेत्रिय शिक्षा संस्थान में प्राचार्य एस. बी. शर्मा एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से युवा मतदाताओं और स्टाफ को लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु 2 हजार युवा मतदाताओं को प्रोत्साहन किया गया। इसी के साथ सुपरवाईजर अभिषेक अलफेड एवं भाग संख्या 1 से 6 तक समस्त बीएलओ द्वारा स्वीप कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। जिसके तहत् रंगोली, नुक्कड़ नाटक, मतदान संबंधी नारे, मतदाता शपथ, मतदाता रेली एवं 12 दस्तावेजों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी मीना शर्मा द्वारा सभी वोटर हेल्पलाईन एप, सीविजिल एप, केवाईसी एप व ई-सक्षम एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । स्वीप सदस्य शिवराज व रामलाल द्वारा इवीएम मशीन के बारे में समस्त विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला यूथ आइकन रवि बंजारा, सुरेश कुमार, शिवचरण चौधरी, राजेंद्र गांधी, भवानी सिंह, दीपक शर्मा मय टीम एवं अन्य ई.आर.ओ. नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ