अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेलवे द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2023 के अंतर्गत गत नवंबर माह में अजमेर की विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों हेतु सतर्कता जागरूकता संबंधित निबंध, ड्राइंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था ।आज इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता( प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले) प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर में अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया, संबंधित विद्यालयों के विजेता छात्र, अध्यापक, प्रधानाचार्य, रेल कर्मचारी, अधिकारी एवं सतर्कता विभाग के निरीक्षक सहित लगभग 60 लोग उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ