Ticker

6/recent/ticker-posts

वैलेंटाइन डे : माता-पिता का पूजन करके मनाया गया अनोखा प्रेम दिवस

वैलेंटाइन डे : माता-पिता का पूजन करके मनाया गया अनोखा प्रेम दिवस

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री योग वेदांत सेवा समिति अजमेर द्वारा 14 फरवरी को संत आशाराम सत्संग भवन, नवाब का बेड़ा, टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे, सुखड़िया नगर में एक अनोखा प्रेम दिवस मनाया गया। 


अध्यक्ष सुनील पारीक ने बताया की यहां पर बच्चों ने माता-पिता को आसन पर बैठाकर फूल मालाएं पहनाई, तिलक किया, पूजा की थाली लेकर पूजा अर्चना की, फिर माता-पिता ने बच्चों को हृदय से लगाया और शुभ आशीष प्रदान दी । भारतीय परंपरा कि इस झलक को देखकर माता-पिता सहित उपस्थित अन्य लोगों की भी आंखें नम हो गई । कार्यक्रम के पश्चात भंडारे व अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। उपस्थित ने आशारामजी बापू द्वारा इस सुंदर पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की, उल्लेखनीय है कि श्री योग वेदांत सेवा समिति के आवाहन पर 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की शुरुआत 17 वर्ष पहले बापू ने ही की थी लोगों को यह कार्यक्रम इतना पसंद आया कि आज भारत ही नहीं विदेश में भी मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाने लगा है, इस कार्यक्रम का हिंदू मुसलमान सिख इसाई पारसी सभी धर्म के लोगों ने हृदय पूर्वक स्वागत किया। समाज के सभी धर्मों द्वारा इस देवी कार्य के स्वागत का एक कारण यह भी है कि धर्म जाति की परिधि से ऊपर उठकर इसमें सबके मंगल की भावना निहित है। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकगण व पूरे जन समूह ने उक्त आयोजन को खूब सराहा और भविष्य में ऐसे और भी आयोजन होते रहे ऐसी इच्छा जाहिर की, बच्चों ने भी वैलेंटाइन डे के बजाय अपने माता-पिता और गुरुजनों का आदर सम्मान करने के इस दिन को प्रत्येक साल मानने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ