Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई का किया स्वागत अभिनंदन

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई का किया स्वागत अभिनंदन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई का जिला कलेक्ट्रेट स्थित एसपी कार्यालय पहुंचकर धानमंडी देहली गेट व्यापारिक संघ के पदाधिकारीयों और सदस्यों ने माला पहनाकर अभिनंदन पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया ।

साथ ही धानमंडी देहली गेट व्यापारिक संघ के अध्यक्ष तुल्सी लालवानी ने धानमंडी देहली गेट पर ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या और क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था इन दिनों ई-रिक्शा चालक बिगाड़े हुए हैंं, उन्होंने बताया कि स्थिति यह है कि बाजार में ट्रैफिक पुलिस तैनात होने के बावजूद ई-रिक्शा ड्राइवर सवारी देखते ही कही भी गाड़ी रोक देते हैं।  इसके अलावा ई-रिक्शा चालक का बाजार में जहां मन हुआ, वहां ई-रिक्शा खड़े करके बातचीत में लग जाते हैं। इस कारण से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। देहली गेट से धानमंडी के बीच दुकानों के सामने इन दिनों ई-रिक्शा चालक सवारी बैठाने के चक्कर में कहीं पर भी खड़े हो जाते हैं। ट्रैफिक के नियम का कोई पालन नहीं करता। हर मुख्य सड़क पर दोनों ओर वाहन का आना जाना रहता है। ऐसे में जैसे ही ई-रिक्शा खड़ा होता है तो वहां पर तत्काल ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है इसे नियंत्रित करने को लेकर चर्चा नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक से की। इस पर जिला पुलिस कप्तान ने  ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रण हेतु आश्वत किया।

इस मौके पर रमेश टिलवानी, प्रदीप बच्चानी, बंटी गिदवानी, राजेश खंडेलवाल, महेंद्र भोजवानी, नरेश शेवकानी आदि व्यापारिक संघ के सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ