Ticker

6/recent/ticker-posts

दस्तक रंगमंच का एक शाम मां शारदे के नाम सफलता पूर्वक संपन्न

दस्तक रंगमंच का एक शाम मां शारदे के नाम सफलता पूर्वक संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
प्रजापति ईश्वरीय ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय के द्वारका नगर चोरसियावास रोड स्थित सेंटर शिव वरदान में दस्तक रंगमंच की तरफ से रविवार को बसंत पंचमी के आगमन पर एक शाम मां शारदे के नाम टैलेंटेड सिंगर मनस्वी सक्सेना और ख्याति प्राप्त गायक और दस्तक रंगमंच के अध्यक्ष होतचंद मोरयानी की अगुवाई में हुआ ।

प्रोग्राम संयोजक प्रकाश जेठरा ने बताया की ज्योत प्रज्वलित के पूर्व सर्वप्रथम युवा कलाकार ईशा सोनी सरस्वती माता के रूप मे मंच पर विराजमान हुई उसके बाद सबसे पहले ब्रह्माकुमारी रूपा बहन ने गायिका मनस्वी सक्सेना को श्री फल देकर शुभ कामनाएं दी । गायिका मनस्वी और मोर्यानी के गीतों पर दर्शक झूम उठे और तारीफ की । प्रीति जैन अर्चना शर्मा, निशा सिंह प्रकाश सिंह का ग्रुप डांस "पुरवा सुहानी आई रे" पर माहोल खुशनुमा हो गया था । नीरज जैन की एंकरिंग लाजवाब थी । किरन वर्मा ने शबरी के रोल में जबरदस्त एक्टिंग की। सारे दर्शक एक दम किरण वर्मा की एक्टिंग और डांस देखने लगे । डॉक्टर मुकेश पंजाबी ने कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी पर कैसे कैंसर से बचा जाए अपने विचार रखे । मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गायिका पूनम गीतांजलि ने सत्यम शिवम सुंदरम पर तालियां बटोरी ब्रह्माकुमारी रूपा दीदी ने बसंत पंचमी पर अपने विचार रखे योगिता बहन ने मधुर गीत से मंत्र मुग्ध कर दिया । भाविशा, भारती दरवानी, कोमल लालवानी ने बेहतरीन डांस पेश किए । 

इस अवसर पर जी डी वृंदानी, नरेंद्रकुमार माथुर सतीश भटनागर, नीता भटनागर दीपा मनोहर, चंदा थदानी, पूनम गीतांजनी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ